रामपुर के कोठी खासबाग में खुली नवाबों की आर्मरी, मिला हथियारों का जखीरा; दो दिन चलेगी गिनती
रामपुर, जेएनएन। नवाबों की संपत्ति की जांच को बनी समिति की मौजूदगी में कोठी खासबाग में आर्मरी (शस्त्रागार) को खोला गया, जिसमें हथियारों का जखीरा निकला। अलमारियों और संदूकों में विदेशी कंपनियों में निर्मित रायफल, बंदूक और पिस्टल से लेकर चाकू, खुकरी और तलवार निकलीं। जंक लगने से ज्यादातर हथियार बेकार …