चीनी सेना के पास अमेरिका के अत्याधुनिक हथियारों की कार्बन कॉपी तो है ही, साथ ही उनके पास जे-20 जैसे एडवांस टेक्नोलॉजी वाले लड़ाकू विमान भी हैं। चीन के इस लड़ाकू जहाज की खासियत है कि यह रडार को चकमा देने में सक्षम है। वहीं चीन के पास रूस का चौथी पीढ़ी का मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट सुखोई एसयू-35 फ्लैंकर-ई भी है। चीन ने रूस से हासिल इस लड़ाकू विमान में ऐसी खास मिसाइलें लगाई हैं, जिससे अमेरिका के भी पसीने छूट रहे हैं। चीनी सेना के पास अमेरिका के अत्याधुनिक हथियारों की कार्बन कॉपी तो है ही, साथ ही उनके पास जे-20 जैसे एडवांस टेक्नोलॉजी वाले लड़ाकू विमान भी हैं। चीन के इस लड़ाकू जहाज की खासियत है कि यह रडार को चकमा देने में सक्षम है। वहीं चीन के पास रूस का चौथी पीढ़ी का मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट सुखोई एसयू-35 फ्लैंकर-ई भी है। चीन ने रूस से हासिल इस लड़ाकू विमान में ऐसी खास मिसाइलें लगाई हैं, जिससे अमेरिका के भी पसीने छूट रहे हैं।
चीन ने रूसी फाइटरजेट सुखोई एसयू-35 में लगाया ऐसा खास हथियार, अमेरिका के भी छूटे 'पसीने'